Bible in hindi www.jagatgururampalji.org पवित्र बाइबिल (उत्पत्ति ग्रंथ) में लिखा हुआ है कि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने जैसा उत्पन्न किया इससे सिद्ध होता है कि परमेश्वर मनुष्य सह दृश्य हैं और छ: दिन में सृष्टि की रचना की और सातवें दिन तखत पर जा बिराजा। "पवित्र ईसाई धर्म का परिचय- (उत्पत्ति ग्रंथ 1:27) तब परमेंश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरुप जैसा उत्पन किया,भगवान ने मनुष्य को अपने प्रति रूप बनाया,इससे स्वसिद्ध है की भगवान मनुष्य जैसा है। (उत्पत्ति ग्रंथ1:28) में परमेश्वर ने यह आशीष दी है कि फलो फुलो और पृथ्वी भर दो और उसे अपने अधिकार मे करलो,पृथ्वी पर रेंगने वाले जीव आकाश मे उडने वाले पक्षी और जलसर वाले जीव इन सब पर तुम्हारा अधिकार हो,मांस खांने का परमात्मा का आदेश नही है। काल प्रभु ने आदम और हव्वा को जीवन के वक्ष का फल खाने की सजा वाटिका से निकाल दिया,और कहा कि अब तुम्हें अपना पेट भरने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा,और औरत को श्राप दिया कि तो हमेशा आदमी के प्राधीन रहेगी। देखें साधना चैनल 7:30pm.
Comments
Post a Comment